Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कुंभ जाने वालों को रेलवे दे रहा है ये खास सुविधाएं…जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

कुंभ मेले का आगाज आज से हो चुका है। इस बार के कुंभ में पहला स्नान ही शाही स्नान पर्व है। इस वजह से इस बार रेलवे ने व्यापक तैयारी की है। रेलवे ने विभिन्न स्थानों के लिए 51 स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है. प्रयागराज कुंभ मेले में रेलवे इस बार 20 कोच वाली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

कुम्भ मेले में 913 ट्रेनें श्रद्धालुओं को लेकर जायेंगी। जबकि 798 ट्रेनें श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज आएगी। इस तरह से पूरे कुंभ मेले के दौरान 1711 ट्रेनों के संचालन की तैयारी है। रेलवे वसूलता था मेला शुल्क: अभी तक मेला अवधि के दौरान प्रयागराज या उसके आसपास के किसी स्टेशन की यात्रा करने वालों से रेलवे मेला शुल्क की वसूली करता था।



अब तक द्वितीय श्रेणी (साधारण/मेल/एक्सप्रेस) टिकट पर 5 रुपये मेला शुल्क, स्लीपर (साधारण/मेल/एक्सप्रेस) टिकट पर 10 रुपये, AC चेयर कार व AC तृतीय श्रेणी टिकट पर 20 रुपये, प्रथम श्रेणी (साधारण/मेल/एक्सप्रेस) AC द्वितीय श्रेणी टिकट पर 30 रुपये और AC प्रथम श्रेणी टिकट पर 40 रुपये मेला शुल्क लगता था।

रेलवे ने इस कुंभ में अब मेला शुल्क को खत्म कर दिया है. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन मिलेंगी ये सुविधाएं: प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चार बड़े कंपाउंड का निर्माण किया गया है जिनमें 10,000 तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। इनमें वेडिंग स्टॉल, पानी के बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, सीसीटीवी, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग शौचालय होंगे।



इसी तरह से अन्य स्टेशनों पर भी यात्री कंपाउंड बनाए गए हैं। कुंभ के दौरान रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। हाल ही भारतीय रेलवे ने UTS ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए यात्री घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

कैसे बुक करें टिकट

सबसे पहले अपने मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आई-डी कार्ड नंबर की जानकारी भरें और रजिस्टर करें। रजिस्टर करने पर एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर में आएगा। अब आपका साइन अप हो सकेगा। इसके बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। जिसके जरिए UTS लॉग इन होगा।

यह भी देखें : ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर ने नर्स को किया KISS…वीडियो वायरल… 

Back to top button
close