मनोरंजन

प्रियंका, दीपिका-रणवीर और कपिल के बाद ये बंधने जा रहे शादी के बंधन में….

साल 2018 में जहां प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी हुई, तो वहीं साल 2019 में भी कई हस्तियों के घर शादी की शहनाई गूंजने की खबरे हैं। इस लिस्ट में वरुण धवन का भी नाम आ रहा है।

वरुण धवन काफी वक्त से अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। शुरुआत में वरुण ने अपने इस रिश्ते को सभी की नजऱों से छिपाकर रखा, लेकिन अब वह अपने रिश्ते को पब्लिकली जाहिर कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वरुण और नताशा अक्सर पब्लिक जगहों पर हाथों में हाथ डाले नजऱ आ जाते हैं।

हाल ही में वरुण और नताशा ने साथ में न्यू इयर सेलिब्रेट किया। खबर आ रही है कि वरुण इस साल नवबंर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा दलाल की फैमिली ने शादी की तारीख नवंबर 2019 की तय की है और वरुण की फैमिली ने भी इसके लिए रजामंदी दे दी है।

कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हालांकि वरुण धवन और नताशा ने अपनी शादी की इन रिपोर्ट्स पर अभी तक किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है, लेकिन खबर है कि वे जल्दी ही अपनी शादी की अनाउंसमेंट करेंगे।

यह भी देखे:  प्रियंका, दीपिका-रणवीर और कपिल के बाद ये बंधने जा रहे शादी के बंधन में…. 

Back to top button
close