वायरल

…सड़क किनारे लगे होर्डिंग में चलने लगी ‘गंदी फिल्म’…मचा हड़कंप…रोकने के बजाय राह चलते लोग बनाते रहे VIDEO…90 मिनट तक दिखा ये नजारा…

चीन के लियांग शहर के जियांसू इलाके में एक विज्ञापन होर्डिंग के कर्मचारी की जरा सी गलती की वजह से सडक़ किनारे लगे होर्डिंग पर पूरे 90 मिनट तक अश्लील फिल्म चलती रही। सडक़ किनारे लगी होर्डिंग पर अचानक पोर्न फिल्म चलने से हडक़ंप मच गया।

ये वीडियो काफी देर तक चलता रहा लेकिन इसे किसी ने बंद नहीं करवाया, बल्कि आने-जाने वाले लोग फोटो खींचते रहे और वीडियो बनाते रहे। करीब 90 मिनट तक चलने के बाद इस वीडियो को बंद किया जा सका।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। हालांकि, बाद में किसी तरह कर्मचारी के सहकर्मियों तक ये खबर पहुंची और उन्होंने उसे वीडियो तुरंत बंद करने को कहा। कर्मचारी की इस हरकत की शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



दरअसल, चीन के लियांग शहर के जियांसू इलाके में एक ऐसी गलती हो गई जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, यहां रास्ते में लगी विज्ञापन स्क्रीन पर रात के वक्त अचानक से अश्लील फिल्म चलने लगी। इतना ही नहीं, अश्लील फिल्म करीब 90 मिनट तक चलती रही और किसी ने उसे बंद करने के कोशिश नहीं की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज्ञापन होर्डिंग चलाने वाले एक कर्मचारी को रात में लगा की बाहर की डिस्प्ले ऑफ है। जिसके बाद उसने विज्ञापन होर्डिंग से जुड़े कम्प्यूटर पर अश्लील फिल्म चला ली। कर्मचारी इस बात से अनजान था कि पोर्न विज्ञापन होर्डिंग पर भी चल रही है।

इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने विज्ञापन होर्डिंग को देखकर वहां की फोटो क्लिक की और वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : PUBG खेलने का शौक रखने वाले हो जाएं सावधान…10 दिनों से इस गेम को खेल रहे फिटनेस ट्रेनर का हो गया ऐसा हाल… 

Back to top button
close