छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मी संघ एक हफ्ते में दे सुझाव, शासन ने लिखा लेटर, हमारी प्रमुख मांग संविलियन

रायपुर। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शिक्षाकर्मियों की विभिन्न मांगों के संबंध में बनी कमेटी ने सभी संघों को पत्र लिखकर उनसे सुझाव मांगा है। इसके लिए सात का दिन समय दिया गया है। संचालक पंचायत तारण प्रकाश सिन्हा ने यह पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि सीएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जो विभिन्न मांगों पर विचार करेगी। अत: आप अपने विचार और सुझाव भेजे, ताकि समिति की बैठक में उस पर चर्चा की जा सके। इस संबंध में संघ के वीरेन्द्र दुबे का कहना है कि हमें पत्र मिला है, लेकिन हमारी एक ही मांग है जिसे में प्रमुखता से रखेंगे। वह है संविलियन। बाकी मांगे गौण है। संघ का एक मात्र एजेंटा फिलहाल शिक्षाकर्मियों को संविलियन है।

Back to top button