वायरल

VIDEO: बेडरूम में दिखा ये नजारा…तो कपल के उड़ गए होश…

ऑस्ट्रेलिया के मेलर्बन शहर के एक घर के एसी में सांप छुपकर बैठा हुआ था। पहली बार जब दम्पति ने उसे देखा तो लगा कि यह कोई चूहा होगा… लिहाजा वो उसे पकडऩे लगे, लेकिन जैसे ही सांप दिखाई दिया तो कपल के होश उड़ गए…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कपल के बेडरूम के एसी में सांप घुस गया। डैनी मार्सोक और उनकी पत्नी डेनिस मारसोक ने पहली बार एयर कंडीशनर से लटकती एक पूंछ को देखा और यह मान लिया किया कि यह चूहे की हो सकती है।



चूहे को एसी से निकालने की कोशिश के दौरान कपल ने पाया कि यह सांप है। सांप को देख दंपत्ति के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने सांप पकडऩे वाली एजेंसी को फोन किया। एसी में फंसे इस सांप का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : कार बेचने OLX पर विज्ञापन डालकर Online ठगी… 

Back to top button
close