थाने में पहुंची ये शिकायत तो हैरान रह गए पुलिस वाले…कहा- यह विषय और कार्य क्षेत्र हमारा नहीं…

महाराष्ट्र के नागपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट ने अजीबोगरीब शिकायत पुलिस में की है। न्याय की आस में लोग पुलिस पर विश्वास करते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने जाते हैं। लेकिन नागपुर के एक कॉलेज स्टूडेंट की शिकायत से पुलिसवाले भी हैरान हो गये। युवक की शिकायत ही कुछ ऐसी थी। पुलिसवालों ने उस शख्स को समझा बुझा कर घर भेज दिया।
एक तरफा प्यार करने वाले नागपुर के इस छात्र ने पुलिस में अजीब शिकायत की थी। उसने कहा कि जिस लडक़ी से वो प्यार करता उसने उसका दिल चुरा लिया है। लेकिन लडक़ी उसकी तरफ देखती भी नहीं, इसलिए उसका चुराया हुआ दिल आप उससे वापस लाकर दीजिए।
इस युवक की अजीबोगरीब शिकायत से कुछ पल के लिए नागपुर पुलिस भी हैरान हो गये थे। फिर उन्होंने इस मामले में अपने सीनियर अधिकारियों से राय ली। इस मामले में विस्तृत चर्चा के बाद, पुलिस ने युवक को बताया कि, यह विषय और कार्य क्षेत्र पुलिस का नही है।
मनोरोग विशेषज्ञों के अनुसार, दिल चोरी होनी शिकायत दर्ज कराने वाले युवक की मानसिकता को समझने की जरूरत है। या तो यह छात्र लोगों और लडक़ी का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है। या फिर उसे किसी बात में ना सुनने की आदत नहीं होगी। इसलिए उसके माता-पिता ने उसके व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत है।
यह भी देखें : जब पुलिस अफसर की बीवी निकली कॉलगर्ल…हकीकत जानकर दंग रह गए सब…