व्यापार
जानिए कौन-सा शेयर बना रहा लखपति

मुंबई। शेयर बाजार में आपको मुनाफा मिलता है तो छप्पर फाड़कर। आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल 150 से अधिक कंपनियों ने पिछले तीन साल में निवेशकों के धन को दोगुना कर दिया। इनमें से तीन कंपनियों मिंडा इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स वेंचर्स और रेन इंडस्ट्रीज ने 1000 फीसदी तक रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि 2 जनवरी 2015 को यदि किसी ने इन कंपनियों में केवल 10 हजार रुपये का निवेश किया तो उन्हें 3 जनवरी 2018 को 1 लाख रुपये मिले। ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज 1,010 फीसदी ग्रोथ के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है। 2 जनवरी 2015 को इसके एक शेयर की कीमत 113 रुपये थी, जिसकी वैल्यू 3 जनवरी 2018 को 1,257 रुपये हो गई। इस अवधि में एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 24 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए 8,395 से 10,443 अंकों का सफर तय किया।