वायरल

14 साल से कोमा में थी महिला…फिर भी हो गई प्रेग्नेंट…जानकर ही उड़ गए डॉक्टरों के होश…

अमेरिका में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक यहां एक महिला 14 साल से अधिक समय तक कोमा में थी, लेकिन अचानक वह गर्भवती हो गई। जब यह जानकारी डॉक्टरों को हुई तो उनके होश ही उड़ गए। अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।

दरअसल, यह घटना अमेरिका के फीनिक्स, एरिजोना की है। जहां एक महिला ने 29 दिसंबर 2018 को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि बच्चे के जन्म तक नर्सिंग होम में किसी को महिला के गर्भवती होने का पता ही नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महिला पिछले 14 सालों से कोमा में थी।



यह मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो वो भी यह जानकर दंग रह गए कि आखिर कोमा में पड़ी महिला गर्भवती कैसे हो गई? हालांकि पुलिस अधिकारियों ने महिला के यौन शोषण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आखिर नर्सिंग होम में भर्ती महिला कैसे गर्भवती हो गई? कहीं किसी स्टाफ कर्मचारी ने तो महिला के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया है।

नर्सिंग होम में भर्ती महिला के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 14 साल पहले उसके मां-बाप की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद यह महिला कोमा में चली गई थी। वहीं नर्सिंग होम प्रशासन का कहना है कि हमारे यहां कोई भी पुरुष स्टाफ किसी महिला मरीज के कमरे में बिना किसी महिला कर्मचारी के नहीं जा सकता है।

यह भी देखें : युवक ने किया बकरी का RAPE…रंगे हाथ पकड़ाया तो बोला…ली थी इजाजत 

Back to top button
close