
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को घर के पिछवाड़े 30 जहरीले सांप मिले। San Antonio E&press-News की खबर के मुताबिक, ये घटना मंगलवार को टेक्सास के गोमैन में बॉबी कोवेन नामक के घर हुई।
कोवेन और उसके दोस्तों ने देखा कि एक छोटा सा सांप हंटिंग कैबिन के नीचे है। छोटे से सांप को निकालने के लिए उन्होंने मशीने के जरिए हंटिंग कैबिन को उठाया. जैसे ही उठाया तो उनके होश उड़ गए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
नीचे से करीब 30 जहरीले सांप निकले। कोवेन ने कहा-देखकर हमारे होश उड़ गए थे। हम हैरान थे कि इतने सांप कैसे आ गए. हमने हंटिंग कैबिन को उठाते ही गिरा दिया, क्योंकि वहां बहुत सारे सांप थे। किसी को देखकर यकीन नहीं हो रहा है कि घर के अंदर इतने सांप कैसे आ गए। फिलहाल जहरीले सांपों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी देखें : पति-पत्नी की तरह रह रहीं थी दो लड़कियां…परिवार वालों से कहा-हमेशा साथ रहना चाहते हैं और उठा लिया ये कदम…