वायरल

दो लड़कियों को हो गया प्यार…शादी के लिए एक ने करा लिया ‘सेक्स चेंज’…फिर भी नहीं बात…खा गई धोखा…

केरल के कोझिकोड में प्रेम प्रसंग का एक अजीबीगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला को अपनी ही हमउम्र की महिला से प्यार हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ये दोनों महिलाएं एक ही कंपनी में कार्यरत हैं। अपनी सहकर्मी महिला से शादी करने के लिए एक महिला ने सेक्स चेंज कराने का फैसला किया लेकिन उसके बाद भी उसे उसका प्यार नहीं मिल सका।

पेरुवन्नमुझी के रहने वाले 22 साल के दीपू आर दर्शन (पहले अर्चना राज) अपनी एक कलीग से शादी करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन भी करा लिया यानी वह महिला से पुरुष बन गई, लेकिन सर्जरी के बाद उनकी प्रेमिका सहकर्मी ने ही उनसे शादी करने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी प्रेमिका की वडकरा में किसी दूसरे शख्स के साथ शादी भी तय हो गई है।

दीपू की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वह अगले महीने शादी करने वाली है। दीपू का कहना है कि उसकी प्रेमिका के जोर देने पर ही उसने सर्जरी कराई थी। हालांकि दीपू अपनी गर्लफ्रेंड पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने की योजना बना रहा है।



अपना प्यार न पाने को लेकर दुखी दीपू उर्फ अर्चना राज का कहना है कि उन्होंने सेक्स रि-असाइनमेंट सर्जरी के जरिए 2 लाख रुपए खर्च करके अपना लिंग परिवर्तन करा लिया लेकिन अब मैं हर किसी के लिए मजाक बना हुआ हूं।

दीपू का कहना है कि वह अपनी साथी सहकर्मी प्रेमिका से संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि हम दोनों ने मिलकर ही यह निर्णय लिया था कि शादी करने और साथ रहने के लिए मैं सेक्स चेंज करा लूं, लेकिन जब मैं सर्जरी करा रहा था तब उसने मेरे साथ आने से इनकार कर दिया और अब उसकी किसी दूसरे लडक़े के साथ शादी तय हो गई है।

यह भी देखें : डॉक्टर की लापरवाही…सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला को चढ़ाया गया HIV संक्रमित खून… 

Back to top button