व्यापार
जानिए 200 के नए नोटों के लिए आरबीआई ने क्या कहा

मुंबई। रिजर्व बैंक 200 रुपये के नोटों की सप्लाइ बढ़ा रहा है और इसके लिए उसने बैंकों से एटीएम में बदलाव करने को कहा है। इस मामले से वाकिफ दो सूत्रों ने यह जानकारी दी है। आरबीआई के आदेश पर अमल के लिए बैंकिंग इंडस्ट्री को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम खर्च करनी पड़ सकती है। बैंकों पर यह बोझ ऐसे समय में पड़ने वाला है, जब वे बैड लोन से काफी परेशान हैं।
इस आदेश से वाकिफ एक बैंकर ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘आरबीआई ने बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द 200 रुपये के लिए एटीएम में बदलाव करें। हमें 2000 रुपये के नोट के साथ 200 रुपये के नोट की भी जरूरत है। आरबीआई का यह कदम अच्छा है।’ उन्होंने बताया कि इस प्रॉजेक्ट को पूरी तरह लागू करने में 5-6 महीने लग सकते हैं।