क्राइमवायरल

VIDEO : रॉन्ग साइड पर चला रहा था कार…चालान से बचने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा…

नई दिल्ली। बुधवार को गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर चौक के पास सेक्टर 29 इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कर रहे थे। इसी बीच गलत दिशा से आती हुई उन्हें एक कार दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा उन्होंने किया।

लेकिन पुलिसकर्मी के इशारे पर वो भागने लगा जिसके बाद एक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लेट गया। युवक फिर भी नहीं रुका और वो कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को घसीटता हुआ ले गया। हालांकि बाद में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।



इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार में सवार युवक को रुकने का इशारा करता है लेकिन शख्स कार को पीछे करते हुए भागने की कोशिश करता है। पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लेट जाता है और किसी तरह उसे रोकने की कोशिश करता है।

लेकिन शख्स फिर भी नहीं रुकता है। कार सवार बोनट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीसता हुआ कुछ दूर तक लेकर जाता है। हालांकि कार चालक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और कार को जब्त कर लिया गया। पूरा मामला गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर चौक के पास का बताया जा रहा है।

यह भी देखें : विदाई समारोह में बोले शिवराज…’चिंता मत करो, टाइगर अभी ज़िन्दा है…’ 

Back to top button
close