Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

विदाई समारोह में बोले शिवराज…’चिंता मत करो, टाइगर अभी ज़िन्दा है…’

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राज्य में चल रहा शिवराज सिंह चौहान का राज खत्म हो चुका है। बुधवार को जब शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे तो भावुक हो गए। यहां लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, ”कोई ये चिंता ना करना हमारा क्या होगा, मैं हूं ना अभी शिवराज सिंह चौहान, टाइगर अभी ज़िंदा है..”

अपने समर्थकों में ”मामा” के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी पहुंच रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक नंबर भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह सेवा के लिए सदा उपलब्ध रहेंगे।




शपथ ग्रहण में भी जीता था दिल

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जब शपथ ली तो शिवराज सिंह चौहान की चर्चा भी हो रही थी। शिवराज ने जब कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाथ उठाकर हवा में लहराया तो हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।

यह भी देखें : CM भूपेश आज जाएंगे दिल्ली…लगेगी नए मंत्रिपरिषद पर मुहर…राज्यपाल की छुट्टी से शपत में होगी देरी 

Back to top button
close