वायरल

पति आकर्षक नहीं…इसलिए स्पर्म डोनेशन से मां बनी महिला…अब रो रही ये रोना…

तेजी से बदल रही दुनिया में अब स्पर्म डोनेशन कोई नई बात नहीं रह गई है। इसके लिए मेडिकल परिस्थितियों से जूझ रही कई दम्पतियों के घर खुशियां आई है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एक महिला ने सिर्फ ये कहते हुए कि उसका पति आकर्षक नहीं…स्पर्म डोनेशन के जरिए मां बनी। लेकिन इसके जरिए मां बनते ही महिला अब कह रही है कि उसे बच्चा पसंद नहीं आ रहा है, इसी स्पर्म डोनेशन करने वाले व्यक्ति को दे दिया जाए।

महिला की इस हरकत से परेशान महिला के पति ने Reddit पर आपबीती बयां की है। सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए 30 वर्षीय पति ने बताया कि उसे अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए अजीब लग रहा है।



उसकी पत्नी किसी अच्छे जीन का बच्चा चाहती थी जो दिखने में खूबसूरत हो इसलिए वह डोनेट किए गए स्पर्म से मां बनी, लेकिन डिलिवरी के बाद उसे बच्चा नहीं पसंद आ रहा है और वह इसे स्पर्म डोनेट करने वाले को लौटाने की बात कर रही है।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने जब फैमली प्लानिंग की आपसम में बात की तो महिला ने अपने पति से बच्चा पैदा करने से मना कर दिया था क्योंकि उसका पति दिखने में आकर्षक नहीं है। इसके पीछे उसका तर्क था कि ऐसा करने से बच्चे की जिंदगी आगे चल कर अच्छी रहेगी। फिर पत्नी ने कहा कि वह स्पर्म डोनर से बच्चा पैदा करना चाहती है।

यह भी देखें : BIG BREAKING, भिलाई : पटरी पार कर रहे दो लोग आए ट्रेन की चपेट में, मौत 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471