अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए इस लड़की ने किया ऐसा काम कि घरवाले रह गए हैरान….

गुजरात के राजकोट की रहने वाली एक लडक़ी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए ऐसा काम किया कि घरवाले भी हैरान रह गए। दरअसल, दो साल से ब्वॉयफ्रेंड हेत शाह के साथ रह रही लडक़ी ने उसकी मदद के लिए अपने घर में चोरी की।
लडक़ी ने अपने प्रेमी को कमर्शियल पायलट का कोर्स करवाने के लिए चोरी की। पुलिस ने बंगलूरू से लडक़े के पास से चोरी किए जेवरात और कैश बरामद कर लिए हैं।
लडक़ी ने कथित तौर एक करोड़ रुपये मूल्य के कैश और जेवरात की चोरी की ताकि इससे बंगलूरू स्थित पायलट ट्रेनिंग एकेडमी की फीस जमा हो सके।
उसने अपने घर को तहस-नहस भी कर दिया ताकि यह मामला चोरी का लगे। पुलिस ने दोनों के पास से खोया हुआ कैश और ज्वैलरी बरामद कर लिया है। लडक़ी भक्तिनगर के पॉश इलाके गीतांजलि पार्क में रहती है। वहीं हेत गीत गुरजारी सोसायटी का रहने वाला है।
दोनों पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में थे। दोनो चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे थे और उनकी मुलाकात ट्यूशन क्लास के दौरान हुई थी। हालांकि बेटी के मामले में शामिल होने की बात पता लगने पर उसका परिवार एफआईआर वापस लेना चाहते हैं।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर को भेजा पत्र…देश को कई एतिहासिक जीत दिलाने के लिए दी बधाई…