वायरल

…अब ये पड़ोसी मुल्क नहीं ले रहा 200, 500 और 2000 के भारतीय नोट…सिर्फ चलेगा 100 रुपए…

पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगा दी है। दो साल पहले भारत सरकार ने देश में नोटबंदी की थी और अब नेपाल ने 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है। नेपाल की कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का आदेश दिया है।

नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अब 100 रुपये से ज्यादा के नोट यानी 200, 500 और 2000 रुपये का नोट ना रखें। यानी नेपाल में अब 100 रुपये तक के ही भारतीय नोट मान्य होंगे।



गौरतलब है कि भारतीय मुद्रा नेपाल में आसानी से चलती थी। नेपाल के कई बैकों में सैकड़ों करोड़ पुराने नोट फंसे हुए थे, जो वापस नहीं हो पाए थे।

यह भी देखे : महिला न्यूज एंकर की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत…पुरुष साथी से पूछताछ… 

Back to top button
close