वायरल

VIDEO : फैक्ट्री के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कर्मचारी…तभी दिखा कुछ ऐसा नजारा…कि उड़ गए होश….

थाईलैंड की एक फैक्ट्री के दरवाजे में कर्मचारियों ने ऐसा नजारा देखा कि उनकी आंखे फटी की फटी की रह गई और चिल्लाते हुए फैक्ट्री के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। फैक्ट्री के वर्कर उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने फैक्ट्री के दरवाजे पर लगभग 12 फुट लंबे अजगर को देखा।

सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के चौनबुरी में एक फैक्ट्री के कर्मचारी सुबह की शिफ्ट में काम करने के लिए पहुंचे ही थे कि उन्होंने फैक्ट्री के गेट पर एक अजगर को देखकर उनकी सांसे थम गईं। गेट पर फंसे अजगर का वजन लगभग 30 से 40 किलो बताया जा रहा था।



हालांकि जब सांप पकडऩे वाले आए और सांप को छेडऩे की कोशिश की तो पता चला वह सो रहा था। वहीं वीडियो में अजगर गुस्से में दिख रहा है। सोशल मीडिया पर अजगर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : दिल्ली जाने से पहले भूपेश का Tweet…हंसते हुए जा रहा हूं…हंसते हुए आऊंगा… 

Back to top button
close