दिसंबर में 11.4% बढ़ी मारुति की बिक्री

नई दिल्ली। इकनॉमिक रिकवरी की वजह से कंज्यूमर सेंटीमेंट में सुधार, शेयर बाजार में तेजी और साल के अंत में स्टॉक क्लीयर करने की वजह से दिसंबर महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की ग्रोथ बढ़िया रही। नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से जुड़ी गड़बड़ियों के दूर होने के बाद इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2018 के बचे हुए समय में भी बिक्री में तेजी बने रहने की उम्मीद कर रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की सेल्स ग्रोथ दिसंबर में 11.4 पर्सेंट रही। कंपनी ने पिछले महीने में 118,560 गाड़ियां बेचीं। इसमें कॉम्पैक्ट कारों और यूटिलिटी व्हीकल्स का बड़ा योगदान रहा। मारुति की मिनी कारों (ऑल्टो और वैगनआर) की बिक्री दिसंबर में 2 पर्सेंट बढ़कर 32,146 यूनिट हो गई, जबकि कॉम्पैक्ट (स्विप्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस) की सेल्स 23 पर्सेंट से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 53,336 यूनिट रही। हालांकि, मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री 36 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,382 यूनिट रह गई। वहीं, यूटिलिटी सेगमेंट में जिप्सी, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस की सेल्स 20 पर्सेंट की बिक्री के साथ 19,276 यूनिट पर पहुंच गई। कंपनी की बिक्री 2017 में 15 पर्सेंट बढ़कर 16,02,522 यूनिट रही।