छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में भाजपा को तगड़ा झटका, कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर, मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री को छोड़ बाकी सभी मंत्री पीछे…नहीं दिखा तीसरी पार्टी का असर….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज हो रही मतगणना के रुझानों से स्पष्ट बहुमत कांग्रेस की झोली में जाती दिख रही है। यानी 15 सालों के अज्ञातवास के बाद कांग्रेस दो तिहाई वोटों से बढ़त बनाए हुए है। इसे स्पष्ट तौर पर कांग्रेस के पक्ष में लहर कहा जा सकता है।

सबसे बड़ी बात इस चुनाव में देखने को मिला कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री स्वयं अपने विधानसभा सीट से मामूली बढ़त के साथ आगे दिखाई दे रहे हैं, वहीं एकमात्र मंत्री अजय चंद्रकार ही अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, बाकी सभी मंत्री लगातार पीछे चल रहे हैं। कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल जरूर कभी आगे तो कभी पीछे हो रहे हैं।

वहीं इस चुनाव में तीसरी पार्टी का कुछ खास असर देखने को नहीं आ रहा है। फिलहाल अजीत जोगी और बसपा गठबंधन वाली पार्टी दहाई अंक को भी पार नहीं कर करती दिख रही है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन आप पार्टी का कोई प्रत्याशी इस विधासनभा चुनाव में अपने आपको स्थापित नहीं कर पाया है।

यह भी देखे : अजय 7000 वोटों से आगे, धरमलाल कौशिक भी आगे… अमर अग्रवाल 1000 वोटों से पीछे

 

Back to top button
close