ट्रेंडिंगवायरल

ये ATM कर रहा था पैसों की बारिश…100 रुपए के बदले उगल रहा था 500…टूट पड़े लोग…जब तक बैंक को लगती खबर तब तक…

लोगों को कैश की सुविधा देने वाला एटीएम जब आपको अपनी रकम का दुगुना-तिगुना देने लगे तो कैसा लगेगा…दरअसल, कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के आमला लाइन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में सामने आया है। यहां जब लोग 100 रुपए निकालने बटन दबा रहे थे, तो उन्हें सीधे 500 का नोट मिलने लगा।

ऐसा एक-दो नहीं, कई लोगों के साथ हुआ…फिर क्या था…इस एटीएम से पैसे निकालने लोगों की भीड़ लगने लगी। देखते ही देखते इस एटीएम से तीन घंटे में ही 1 लाख से ज्यादा रकम निकल गई। वहीं इस मामले की खबर जब बैंक को लगी तब तत्काल अमला भेजकर तहकीकात की गई।



बैंक की तहकीकात में एटीएम में पैसा डालने वाले कर्मचारियों की गड़बडिय़ां सामने आई। दरअसल, यहां गलती से 100 की कैसेट में 500 के नोट लोड हो गए। जिसके चलते एटीएम से 100 की जगह पर 500 के नोट निकलने लगे थे। इसके बाद तत्काल मशीन बंद कर दी गई। वहीं बैंक अब ऐसे लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, जिन्होंने इस एटीएम से उस समय पैसे निकाले थे।

यह भी देखें : COUPLE से अपील…देरी मत करो, बच्चे पैदा करो!….सरकार ने कहा बच्चे कम तो बनेंगे कम मंजिलों के मकान…महिलाओं ने कहा उन्हें आबादी बढ़ाने के लिए चाहिए बेहतर सहयोग… 

Back to top button
close