देश -विदेशवायरलस्लाइडर

COUPLE से अपील…देरी मत करो, बच्चे पैदा करो!….सरकार ने कहा बच्चे कम तो बनेंगे कम मंजिलों के मकान…महिलाओं ने कहा उन्हें आबादी बढ़ाने के लिए चाहिए बेहतर सहयोग…

नई दिल्ली। दुनिया के बहुत से देश आबादी बढऩे से परेशान है और उसे कंट्रोल करने के लिए नए-नए जुगत लग रहे हैं तो विश्व में एक ऐसा देश भी है जो लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इन्हीं में से एक है सर्बिया।

इस देश की आबादी 70 लाख हो गई है, इसलिए अब आबादी बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सर्बिया में अब एक नारा भी दिया गया है, जो है…देरी मत करो, बच्चे पैदा करो! एक दूसरा नारा है- ‘चलो बच्चों की किलकारियां सुनें.



दूसरी ओर, देश की महिलाओं का कहना है कि उन्हें आबादी बढ़ाने के लिए बेहतर सहयोग चाहिए ना कि महज प्रेरणादायक शब्द। सर्बिया में बहुत लोग देश छोड़कर जा रहे हैं और इसके साथ जन्म दर भी तेजी से गिर रही है।

देश में औसतन हर दो परिवार में तीन बच्चे हैं जो यूरोप में सबसे कम है और इससे सर्बिया की आबादी गिरकर 70 लाख लोगों पर पहुंच गई है। संयुक्तराष्ट्र का अनुमान है कि 2050 तक सर्बिया की आबादी और 15 फीसदी तक कम हो सकती है।



कम बच्चे पैदा करने की प्रवृत्ति को दूर करने के लिए सर्बियाई अधिकारियों ने अनेक प्रस्ताव दिए है इसमें जून में घोषित एक योजना भी शामिल है। योजना के अनुसार उन इलाकों में कम मंजिलों वाले मकान बनेंगे जहां बच्चों की दर कम है।

राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुकिक ने कहा कि यह एक अध्ययन पर आधारित है जिसमें पता चला है कि दो से चार मंजिला घरों में रहने वाले दंपतियों में बच्चे पैदा करने की दर दोगुना ज्यादा है। इसके अलावा महिलाओं को और बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने के वास्ते नए मातृत्व देखभाल कानून पारित किए गए हैं।

यह भी देखें : ‘SEX’ को लेकर डेली सोप क्वीन ने दिया जवाब…होती है खुशी… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471