
कोण्डागांव। पड़ोसी राज्य ओडिशा में काम दिलाने के लिए रायगढ़ के एक युवक ने केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम गौरगांव के 6 युवकों को अपने साथ 5 दिसंबर को ले गया था। अरोपी युवक ने सभी को अपने घर में बंधक बना लिया था। इसकी सूचना बंधक बने युवकों ने अपने मोबाइल से ग्रामीणों और परिजनों को दी। केशकाल पुलिस तत्परदा दिखाते हुए सभी को छड़वाया।
बताया गया कि केशकाल से गौरगांव निवासी भुनेश्वर, प्रकाश गोंड, हेमन्त गोंड, ओमप्रकाश व झाडू राम और चिखलाडीह निवासी दिलीप कलार को पड़ोसी राज्य ओडिशा में काम दिलाने के लिए रायगढ़ थाना क्षेत्र के सिमोड़ा निवासी तिलक हलबा अपने साथ ले गया था। काम का भरोसा से गए युवकों को तिलक हलबा ने अपने घर में 5 दिसंबर से ही बंधक बनाकर रख लिया था। बंधक बने युवकों ने किसी तरह से परिजनों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों ने 8 दिसंबर की सुबह केशकाल थाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी टीआई एआर नुरेटी ने बताया कि यदि बचाव कार्य में देर किया जाता तो युवकों को दूसरे राज्य भेजे जा सकते थे। तत्काल एक रैशक्यू दल गठित किया गया था। इस दल ने कुछ ही घंटे में बंधवा युवकों को छुड़ा लिया।
यह भी देखें : शौक पूरा करने तोड़ा मेडिकल दुकान का ताला…लैंपटाप व 3 नग चांदी का सिक्का जब्त…