छत्तीसगढ़सियासत

तीन भाजपाई जिला पंचायत सदस्य कांग्रेसी हो गए, कहा विधायक व संगठन का रवैया समझ नहीं आ रहा

रायपुर। चुनाव आते ही नेताओं के यहां से वहां जाने का दौर शुरु हो गया है। सोमवार को महासमुंद जिले के तीन भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। ये तीन भाजपाई जो अब कांग्रेसी हो गए है उनमें जनपद सदस्य दीपांजलि तरूण, सुंदर चौहान और मुरली धर भोई शामिल है। तीनों सरायपाली से जनपद सदस्य हैं। सोमवार को पंचयाती राज दिवस के मौके पर राजधानी में कांग्रेस भवन में प्रदेशअध्यक्ष अध्यक्ष भूपेश बघेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा और धनेन्द्र साहू की मौजूदगी में तीनों जिपं सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को कहना है कि वे सरायपाली और बसना के विधायकों की कार्यप्रणाली से नाराज है।

इसके अलावा संगठन की उपेक्षा भी उनकी समझ में नहीं आ रही है, इसलिए वे भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। तीनों जिपं सदस्यों ने कहा कि वे लगातार भाजपा में खुद को प्रताडि़त महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने भाजपा छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है और उन्हें उम्मीद है कि यहां उन्हें काम करने का बेहतर माहौल मिलेगा।

यहाँ भी देखे –  भाजपा सांसद का बेटा मिला नशे में, तो सांसद ने कहा- बदले की कार्रवाई

Back to top button
close