ट्रेंडिंगवायरल

इस नई सुविधा से बिना ATM CARD के भी आप निकाल सकेंगे पैसे…

नई दिल्ली। आप जल्द ही बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से रकम निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको एटीएम की स्क्रीन पर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। एटीएम सर्विस देने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक ने यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए एटीएम से कैश निकालने का समाधान बना लिया है।

यूपीआई कैश सर्विस के लिए आपको किसी नए ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए बैंक अकाउंट होल्डर के पास यूपीआई से लैस बैंकिंग मोबाइल ऐप होना चाहिए। आजकल लगभग सभी बैंकों के ऐप में यूपीआई की सुविधा है।

ग्राहक को सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। ऐसा करने पर आपके बैंक अकाउंट से रकम उस बैंक में चली जाएगी जिसके एटीएम से आप पैसे निकाल रहे हैं। इसके बाद एटीएम से आपको रकम मिल जाएगी। टेक्नोलॉजी आधारित होने के कारण इस प्रक्रिया में देर नहीं लगेगी।

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के सीएमडी रवि बी गोयल के मुताबिक इसका डेमो उन्होंने बैंकों को दिखा दिया है। बैंक इसको लेकर उत्साहित हैं। इस सर्विस को फिलहाल नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलना बाकी है। बैंकों को ये सुविधा देने के लिए ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए हार्डवेयर में भी बदलाव की जरूरत नहीं है।

यह भी देखे : लोन के बदले ‘न्यूड सेल्फी’ से चर्चा में आया ये बैंक…सरकार को करना पड़ा हस्तक्षेप… 

Back to top button
close