व्यापार

नए साल पर वाट्सएप ने दिया धोखा

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर हर कोई अपनों को सबसे पहले शुभकामनाएं देना चाहते थे। घड़ी की सुई 12 पर जाते ही लोगों ने विश करने के लिए सबको व्हाट्सएप्प पर मैसेज करने लगे, लेकिन मैसेजिंग एप ने आखिर समय पर सबको धोखा दे दिया। जैसे ही दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने मैसेज भेजना शुरु कर किया उसके कुछ ही देर बाद रात 12.10 पर वाट्सएप क्रैश हो गया। हालांकि एक घंटे बाद वाट्सएप ने काम करना शुरु कर दिया। निराश लोग ट्विटर पर एक्टिव हुए तो उन्हें पता चला कि वह अकेले नहीं हैं जो समस्या का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वाट्सएप डाउन हैशटैग ट्रैंड करने लगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब व्हाट्सएप्प डाउन हुआ हो इसे पहले भी कई बार यूजर्स को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वाट्सएप 31 दिसंबर से ब्लैकबेरी ओसी, ब्लैकबेरी 10, विंडोज फोन 8.0 और पुराने प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करना बंद कर देगा। व्हॉट्सऐप ने कहा है, ‘हम इन प्लेटफॉम्र्स के लिए सक्रिय रूप से चीजें डेवलप नहीं करेंगे। कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं। वाट्सएप के इस तरह अचानक बंद होने के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। एक यूजर ने ट्वीट किया रिट्वीट करें अगर आप भी समान समस्या का सामना कर रहे हैं।

Back to top button
close