ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

पैसों के मामले में काफी कंजूस है ये मशहूर अदाकारा…ज्यादातर करती हैं ऑनलाइन शॉपिंग…फुटपाथ से खरीदती है कपड़े…

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की इस अदाकारा के बारे में जो महंगे डिजाइनर ड्रेसेज के बजाय फुटपाथ से कपड़े खरीदती है। ये हम नहीं कह रहे हैं, हाल ही में कॉफी विद करन में खुद उन्होंने इसका खुलासा किया…ये है फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में शुमार काजोल।

कॉफी विद करन में खुद काजोल ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा- वो हमेशा सस्ते कपड़ों की तलाश में रहती हैं और पैसों के मामले में वह बहुत कंजूस हैं। यह बात ऐसे शुरू हुई जब करन ने बताया कि काजोल खुद पर पैसे खर्च नहीं करती हैं।

कई बार विदेशों में फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी वह अपने लिए कुछ नहीं खरीदती थीं। करन की इस बात पर अजय ने कहा कि काजोल अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और कम से कम पैसों में कपड़े मंगवाने की कोशिश करती हैं।

कई बार तो वह रोड साइड शॉपिंग भी करती हैं। अजय ने बताया कि काजोल को पैसे बचाने का बहुत शौक है। इस पर काजोल ने कहा, मुझे लगता है कि घर में पहनने के लिए आपको महंगे कपड़े की क्या जरूरत है? काजोल ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन तनीषा को भी समझाती हैं कि वह ज्यादा महंगे तोहफे न खरीदें।

यह भी देखे : SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना…12 से दो बड़े बदलाव…पांच मिनट में कर सकेंगे… 

Back to top button
close