छत्तीसगढ़देश -विदेशवायरल

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना…12 से दो बड़े बदलाव…पांच मिनट में कर सकेंगे…

रायपुर। भारतीय स्टेट बैंक 12 दिसंबर से अपने खातेदारों के लिए दो बड़ा बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव ग्राहकों को नई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है। बैंक चेक सिस्टम को बदलकर अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सिस्टम को ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रारंभ कर रही है।

चेक जमा होने के बाद क्लीरेंस होने में लगने वाले समय को बचाने के लिए यह नई सुविधा इजाद की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक अपने चेक बुक और बैंक खातों में जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। पहला नियम चेक बुक को लेकर के बैंक ने बनाया है जो कि 12 दिसंबर से लागू होगा।

अब ग्राहक 12 दिसंबर से पुरानी चेक बुक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। एसबीआई ने चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक जारी करने के लिए ग्राहकों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए हैं।

आरबीआई ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश देते हुए कहा था कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करें। आरबीआई के निर्देश के पालन में बैंक ऐसे चेक को लेना पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं।

अभी तक आप जो चेक या चेकबुक इस्तेमाल करते आ रहे हैं वो पुराने तरीके की है। जबकि दुनिया के विकसित देशों में नए तरह के चेक इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इन्हें सीटीएस या सीटीएस कहा जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई अब भारत में इनका इस्तेमाल सुनिश्चित करने जा रही है।

एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सहित अन्य बैंकों ने भी पुराने चेक बुक का इस्तेमाल करने के लिए 31 दिसंबर की तारीख घोषित कर दी है। बैंक का कहना है कि 1 जनवरी 2019 से सीटीएस चेक का इस्तेमाल ग्राहक कर सकेंगे।

पुराने चेक का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक जल्द से जल्द नई चेक बुक के लिए आवेदन कर दें, क्योंकि पुरानी चेक बुक नए साल से पूरी तरह से बेकार हो जाएगी। एसबीआई ने अपने तमाम ग्राहकों को एक तोहफा भी दिया है।

बैंक के ग्राहक अब पांच मिनट में अपना खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक बैंक शाखा से दूसरी बैंक शाखा के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। बैंक खाता ग्राहक ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकेंगे।

इसके लिए नेटबैंकिंग के जरिए ग्राहक ऐसा कर सकेंगे। यह सेवा उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिनकी केवाईसी पहले से अपडेटेड होगी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा। अगर केवाईसी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो फिर यह सुविधा ग्राहकों को नहीं मिलेगी।

यह भी देखे : मौका चूक ना जाएं… 15 दिसंबर तक फ्री में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल…ये हम नहीं…SBI दे रहा है मौका… 

Back to top button
close