वायरल

शादी के बाद पता चला पत्नी को है इस चीज की गंभीर लत…तो पति ने उठाया ऐसा कदम…सन्न रह गए परिवार वाले….

आज हर हाथ में मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच ने बहुत सारी सुविधाएं तो दे दी है, लेकिन इसका इस्तेमाल कब और कैसे करें, इसका ज्ञान तो हमें होना ही चाहिए। पर आजकल ज्यादातर लोगों का वक्त वॉट्सएप, फेसबुक या इससे जुड़ी अन्य तरह की सोशल मीडिया पर बीतता है। लेकिन कई बार इनकी गंभीर लत लोगों को कहीं का नहीं छोड़ती। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के एक दम्पति के साथ।

इस दम्पति की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी, पर शादी के बाद से पत्नी दिन-रात वाट्सएप पर ज्यादा वक्त बिताने लगी, इससे नाराज पति ने पहले तो उसे समझाईश दी, लेकिन फिर भी जब पत्नी की आदतों में कोई परिवर्तन नहीं आया तो उसने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी। इस फैसले से युवक के परिवार वालों सकते में आ गए।



वहीं महिला के पति का कहना है कि पत्नी को सोशल मीडिया की बहुत बुरी लत थी। यहां तक की वह अपने घर परिवार पर भी ध्यान नहीं देती थी। पति के अनुसार पत्नी देर रात तक व्हाट्सएप और मैसेंजर पर कई पुरुषों से बातें किया करती थी। पति का कहना है कि उसने इस बारे में कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करती थी लेकिन वह पति की रोक-टोक से झल्ला जाती थी।

और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दिया करती थी। पीडि़त शख्स पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पति की याचिका पर कोर्ट ने दोनों को काउंसलिंग का समय दिया है। वहीं इस घटना से युवक और युवती दोनों के परिवार सदमे में हैं। उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है।

यह भी देखे : डॉक्टर पति मायके से दहेज लाने कर रहा था प्रताड़ित…जब पत्नि ने परेशान होकर मांगा तलाक…तो लगा दिया HIV का इंजेक्शन… 

Back to top button
close