वायरल

दुष्कर्म के इरादे से तीन-तीन सांप लेकर होटल में घुसा वहशी…फिर हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा…

चीन के जियांग्जी प्रांत के एक होटल में एक शख्स महिला से दुष्कर्म के इरादे से तीन सांप लेकर पहुंचा था। महिला के मुताबिक, ये शख्स ने उसे सांप का डरा दिखाकर रेप की कोशिश की थी। लेकिन अंतत: सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। उसके मृत शरीर के पास तीन सांप भी मिले हैं। सांपों के कारण वहां फायरफाइटर की टीम को बुलाया गया।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल होटल में एक महिला उस कमरे में रह रही थी। जहां यह शख्स सांप से डराकर रेप करने के लिए पहुंचा था, लेकिन सांप ने शख्स को ही काट लिया। फायरफाइटर्स ने बताया कि शख्स दुनिया के सबसे जहीरेल सांप बैंडिड क्रैट को लेकर गया था। उन्होंने कहा कि जिस समय वो कमरे में पहुंचे तो शख्स की मौत हो चुकी थी। उसे बचाने की कोई उम्मीद नहीं थी।
ये सारा मामला उस वक्त सामने आया जब एक जिओ हुआ नाम की महिला से पुलिस पूछताछ कर रही थी। उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया। जिओ ने बताया कि एक शख्स उसको शाम पांच बजे होटल के कमरे में ले गया था। अंदर आते ही वो तीन सांप ले आया और कथित रूप से उसका रेप किया। रात को सांप ने उसे काट लिया। कांटने के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की बजाय वो बेड पर आकर सो गया। आधी रात मैंने होटल छोड़ दिया और वापस घर आ गई। जिओ अपने परिवार के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची थी।

Back to top button
close