वायरल

अब जानवरों पर भी चढ़ा सेल्फी का बुखार…यहां गोरिल्ला ने ऐसे पोज में खिंचवाई सेल्फी…जमकर हो रहा वायरल…

कॉन्गो के विरुंगा नेशनल पार्क में दो गोरिल्ला ने इंटरनेट में धमाल मचाया हुआ है। वो दो पैरों पर खड़े होकर पार्क रेंजर के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। वो बिलकुल इंसानों की तरह खड़े हैं और फोटो क्लिक करा रहे हैं।

खास बात ये है कि वो पोज देते नजर आ रहे हैं। पिछले गुरुवार को फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है। जिसके बाद ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है।





WP-GROUP

फेसबुक पर रेंजर ने तस्वीर पोस्ट की। जिसमें बताया गया कि दो महिला गोरिल्ला, नकाजी और नेजे पोज दे रही हैं. वो सेंकवेंक्वे सेंटर में ये तस्वीर क्लिक करा रही हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, 6 घायल

Back to top button
close