वायरल
अगहन माह का पहला गुरूवार कल… घर-घर होगी महालक्ष्मी की पूजा…

रायपुर। अगहन माह का पहला गुरूवार कल 29 नवंबर को पड़ रहा है। इस दिन घर-घर में महालक्ष्मी की विशेष पूजा की जाएगी। महिलाएं दिनभर व्रत रखकर देवी मां की विशेष पूजा करेंगी।
अगहन माह के प्रत्येक गुरूवार को महालक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। घरों की महिलाएं इस दिन दिनभर व्रत रखेंगी। अगहन माह में इस बार चार गुरूवार पड़ रहे हैं। सभी गुरूवार को महिलाएं व्रत रखकर महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना करेंगी।
चावल के आटे से रंगोली सजाएंगे: अगहन माह का पालन करने वालों के घरों में चावल आटे से रंगोली सजाने की भी परंपरा है। घर के द्वार पर चावल आटे से रंगोली बनाई जाती है।
यह भी देखे: गंगरेल बांध को बनाया जाएगा सर्व सुविधाजनक पर्यटन स्थल…आसपास के क्षेत्र को भी विकसित करने योजना तैयार…