
चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। पुलिस ने सूचना के आधार पर महासमुंद में गाड़ी की चेकिंग के दौरान चांदी के बिस्किट जब्त किए है। पुलिस को पता चला था कि छत्तीसगढ़ से तस्करी करके चांदी ओडिशा ले जाई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा के निर्देश पर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरु की थी।
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि एक कार से चांदी की तस्करी की जा रही है। जांच के दौरान एक सफेद रंग की कार से ओडी 17 डी 2429 जो बरगढ़ की ओर जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी ली।
जिसमें पुलिस को सफेद रंग के थैले में 13 नग चांदी के बिस्किट मिले, जिनकी कीमती 2 लाख 37 हजार 5 सौ रुपए आंकी गई है। जिस गाड़ी में चांदी मिली है वह श्यामसुंदर सर्राफ की बताई जा रही है, जो अताबिरा बरगढ़ का रहने वाला है।
गाड़ी चालक मनोज प्रधान भी अताबिरा का रहने वाला है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह चांदी के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने फिलहाल चांदी को जब्त कर लिया है।
यह भी देखे: ऑपरेशन प्रहार के तहत मारे गए हार्डकोर नक्सली भीमा ताती का ट्रैनिंग कैंप वाला वीडियो…