दामाद के खिलाफ कोर्ट पहुंची ये मशहूर अभिनेत्री… बीमार बेटी से मिलने नहीं दिया..

70 के दशक की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने मुंबई उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह कोमा में चली गई उनकी बेटी पायल से उन्हें मिलवाए। उन्होंने अनुरोध किया है कि उनके दामाद डिकी मेहता को निर्देश दिया जाए कि वह उन्हें अपनी बेटी की देखभाल करने दें।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, न्यायमूर्ति बी.पी. धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एस.वी. कोतवाल की खंडपीठ के समक्ष अभिनेत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता बेनी चटर्जी ने इस मामले का उल्लेख किया। अदालत ने चटर्जी के दामाद डिकी मेहता को इस याचिका के जवाब में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। अभिनेत्री की याचिका के अनुसार, डिकी और पायल की शादी 2010 में हुई।
उसके बाद पायल गंभीर रूप से बीमार हो गई। पिछले साल पायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य उससे मिले और उसका ख्याल रखा। कुछ महीने पहले मेहता और उसका परिवार कोमा की अवस्था में पायल को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर अपने साथ ले गए।
इस समय पायल का इलाज उनके खार स्थित आवास पर चल रहा है। अपनी याचिका में अभिनेत्री ने कहा कि जब से उनकी बेटी के अस्पताल से डिस्चार्ज करवाया गया है तब से न तो उन्हें और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य को पायल से मिलने दिया जा रहा है।
यह भी देखें : क्या है क्रिकेटर शमी की पत्नी का एक और खुलासा, कौन सी अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे शमी, पढ़े पूरी खबर