Breaking Newsटेक्नोलॉजीदेश -विदेशयूथस्लाइडर

दुनियाभर में FACEBOOK और INSTAGRAM डाउन, यूजर्स को हो रही परेशानी…

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है। फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस ऐप Messenger दुनियाभर के कई देशों में घंटों ठप रही। अमेरिका और यूरोप के बाद अब भारत में भी यूजर्स को फेसबुक चलाने में दिक्कत आ रही है।

डाउनडिटेक्टर.कॉम के मुताबिक, हज़ारों मैसेंजर यूज़र्स को लॉगइन सर्वर से कनेक्ट और मैसेज रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मंगलवार की सुबह कुछ घंटों के बाद मैसेंजर सर्विस को Restore कर लिया गया, मगर फेसबुक ने अभी तक Messenger ठप होने की वजह नहीं बताई है।



बताया जा रहा है फेसबुक मैसेंजर क्रैश होने की वजह इस ऐप पर रोल आउट हुआ नया फीचर ‘Delete thread’ हो सकता है। बता दें कि फेसबुक ने डिलीट फीचर सोमवार को ही पेश किया है, जिससे 1.3 अरब यूज़र्स मैसेंजर पर मैसेज भेजने के 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे।

इसके अलावा फेसबुक नए फीचर ‘Watch Videos Together’ की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर से यूज़र्स अलग-अलग डिवाइस से लॉगइन होने के बावजूद, ग्रुप चैट के ज़रिए एक साथ कोई भी वीडियो देख सकेंगे।

यह भी देखें : VIDEO: एक साल की बच्ची गिरी रेलवे ट्रैक पर… ऊपर से गुजर गई ट्रेन, दृश्य देख सहम गए लोग 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471