देश -विदेशवायरल

मोहर्रम के दौरान गश्त: SDOP, SDO सहित अन्य पुलिसकर्मियों का मस्ती वाला वीडियो वायरल, चलती बाइक में सेल्फी

रोहतास। अधिकारियों का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेल्फी और वीडियो के क्रेज से अफसर भी नहीं बच पाए है। इस तरह गश्त में निकले अधिकारियों द्वारा वीडियो बनाए जाने की चर्चा सब तरह हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि अफसर गश्त पर निकले है, लेकिन बाइक पेट्रोलिंग के नाम पर नियमों को ताख पर रखकर गश्त का वीडियो बनाया जा रहा है।

यह मामला रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन का है जहां अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार के साथ कई कर्मचारी नजर आ रहे है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है वह डेहरी बाजार में मोहर्रम के गश्त के दौरान का है। वीडियो में डेहरी के एसडीपीओ अनवर जावेद बुलेट चलाते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनके पीछे डेहरी के एसडीओ गौतम कुमार बैठे हैं।



साथ में बाइक पर चल रहे डिहरी के ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हैं। उनके पीछे बैठा शख्स भी लगातार वीडियो सेल्फी बना रहा है। वीडियो में इन अधिकारियों के बाइक के पीछे चल रहे अन्य बाइक पर हथियार लिए एक ही बाइक पर तीन-तीन जवान खतरनाक तरीके से बैठे हैं और शहर में घूम रहे हैं। कहने को तो यह शांति व्यवस्था के लिए तथा लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से वीडियो दिख रहा है उससे लगता है कि यह मस्ती है।

यह भी देखें : रहे Alert : छत्तीसगढ़ में दो दिन और रहेगा ‘डाय’ चक्रवात का असर, हो सकती है बारिश 

Back to top button
close