वायरल

प्रधानमंत्री के प्रति ऐसी दीवानगी… फैन ने शादी में कार्ड में छपवाई मोदी की फोटो और गिफ्ट के बदले मांगा…

सोशल मीडिया में इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। और भी क्यों ना…यह शादी कार्ड अपने आप में अनोखा है…शादी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो है और उसकी योजनाओं की जानकारियां हैं।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के तटीय शहर में रहने वाले प्रवीण सोमेश्वर 31 दिसंबर को हेमलता से शादी रचाने जा रहे हैं। अपनी शादी के कार्ड को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक अनोखा कदम उठाया है।



इस जोड़े ने कार्ड में पीएम मोदी की तस्वीर छपवाई है। इसके साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां का बखान भी इस कार्ड में किया गया है। यही नहीं इस जोड़े ने कार्ड पर वोट अपील भी की है। जोड़े ने कहा- वोट करना ही हमारे लिए गिफ्ट है। शादी का यह अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

यह भी देखे : छत्तीसगढ़ : 10 रुपए में मिल रहा था एक किलो चुनावी चिकन… मचा हल्ला तो पहुंच गई निर्वाचन अधिकारियों की टीम और… 

Back to top button