हफ्ते में एक दिन यहां लडक़ों को मिलती है मनपसंद लड़कियों से कुछ ऐसा करने की छूट…

सोमवार का दिन वैसे तो वर्किंग डे होता है। पर दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सोमवार किसी उत्सव से कम नहीं होता। यहां सोमवार को लडक़ों को खास छूट मिलती है। हम बात कर रहे हैं मध्य यूरोपीय देशों की।
पोलैंड, चेक गणराज्य और पूर्वीय यूरोप के देश यूक्रेन में एक खास सोमवार को छूट दी जाती है। इस दिन लडक़े अपनी पसंदीदा लडक़ी को सिर से लेकर पैर तक भीगा सकते हैं। इसके पीछे का कारण बड़ा दिलचस्प है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इन देशों में ईसाई धर्म अपनाने के बाद वेट मंडे (गीला सोमवार पर्व) मनाने का चलन शुरू हो गया। ईस्टर के सोमवार के दिन यहां लोग एक दूसरे पर पानी फेंकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस एक दूसरे पर पानी डालने से पाप धुल जाते हैं। लेकिन एक खास वजह है जिसके कारण लडक़ों को यह छूट दी जाती है।
दरअसल मूल परंपरा ये है कि यदि गांव या इलाके की सबसे खूबसूरत लडक़ी को कोई लडक़ा पानी से भिगोते हैं और वह लडक़ी इसका विरोध नहीं करती है तो आपके पाप मिट जाएंगे। लेकिन समय के साथ परंपरा में भी बदलाव हो गया है। अब लडक़े किसी भी लडक़ी को पानी से भिगो देते हैं।
कई बार तो छीना झपटी में बाल्टियां गिर जाती हैं और कार के शीशे तक टूट जाते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ लडक़ों को ये मौका मिलता है, लड़कियों को भी पाप धोने का अवसर दिया जाता है। लेकिन उसके लिए अलग दिन तय है।
ईस्टर में मंगलवार का दिन लड़कियों के लिए तय है। वो चाहें तो लडक़ों को भिगोकर पापों से मुक्ति पा सकती हैं लेकिन अमूमन ऐसा होता नहीं है। सोमवार के दिन ही लडक़े और लड़कियां एक दूसरे पर पानी फेंक कर इस त्योहार को मना लेते हैं।
यह भी देखे : छोटे बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो जरूर पढ़े ये खबर…