
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 मार्च यानी होली के दिन जिला बलौदाबाजार के हंसुआ गांव में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने तीन वर्षीय मासूम और उसके दादा तेरस साहू को रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बीएमडब्ल्यू में सवार व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवार व्यक्ति को छुड़ाया। लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक सीजी-04-केयू-5151 रायपुर शंकरनगर की बताई जा रही है।