वायरल

महिला रेसलर का चैलेंज स्वीकार करना पड़ा राखी सावंत को महंगा…ऐसी पटकनी मिली की पहुंच गई सीधे अस्पताल

पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में रविवार को आयोजित एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप देखने के लिए काफी हुजूम उमड़ा था। इसमें अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली समेत कई नामचीन रेसलर पहुंचे थे।

चैंपियनशिप के दौरान जब महिला रेसलर रोबेल रिंग में पहुंची तो उसने पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा। सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप के दौरान महिला रेसलर रोबेल का चैलेंज स्वीकार करना अभिनेत्री राखी सावंत को महंगा पड़ गया।

महिला रेसलर रोबेल ने अभिनेत्री राखी सावंत को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे पटक दिया, जिससे वह चोटिल हो गईं। कुछ देर बाद जब आयोजकों को चोटिल होने की भनक लगी तो वह राखी को कंधे के सहारे रिंग से बाहर लेकर आए और अस्पताल पहुंचाया।


रिंग के अंदर से उसने कहा कि यदि पंचकूला की किसी महिला में दम है तो वह उससे आकर मुकाबला करे। रोबेल के चैलेंज को स्वीकार करते हुए राखी रिंग में पहुंच गईं। राखी रोबेल से बोलीं कि पहले वह उसके चैलेंज को पूरा करे।

राखी ने रोबेल के सामने डांस का चैलेंज रखा। चैलेंज के मुताबिक रोबेल ने एक गाने पर राखी के साथ डांस किया, लेकिन जैसे ही गाना समाप्त हुआ रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया। जिससे राखी सावंत चोटिल गईं।

उन्हें जीरकपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कमर में चोट लगने के कारण राखी रिंग से चंद कदम की दूरी भी तय नहीं कर पाईं। अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली ने बताया कि जोर से नीचे गिरने से राखी सावंत की कमर में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से उसे चलने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों ने रेस्ट की सलाह दी है।

यह भी देखें : बचपन का प्यार जब जवानी में चढ़ा परवान… तो मच गया वबाल… 

Back to top button
close