वायरल

बीच नदी में जज को लेकर नाविक मांगने लगा पैसा… नहीं देने पर दी ऐसी धमकी…कि सकते में आ गया पूरा स्टॉफ

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में एक नाविक जज को बीच नदी में ले जाकर ज्यादा पैसा मांगने लगा और नहीं देने पर डुबाकर मार डालने की धमकी भी दे डाली, लेकिन किसी तरह जज और उसका उसका स्टॉफ ने इस मुसीबत से छुटाकारा पाया।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक. यहां बिहार के बेतिया, चंपारण में अपर जिला जज के पद पर तैनात जज राज कुमार अपने बेटे अक्षत व स्टाफ के साथ लेटे हनुमान के दर्शन को गए थे। यहां वो परिवार समेत गंगाजल लेने के लिए संगम जा रहे थे।

वहां मौजूद नाविक ने उनसे पहले पांच हजार रुपये मांगे, लेकिन बाद में वह 200 रुपये में जाने को तैयार हो गया। आरोप है कि नदी की मुख्य धारा में नाव ले जाने के बाद नाविक ने पांच हजार रुपये मांगे और बेटे व अन्य स्टाफ को डुबोने की कोशिश की।

किसी तरह उन लोगों ने जान बचाई इस बीच नाविक भाग निकला. सूचना मिलने पर दारागंज पुलिस पहुंच गई, लेकिन आरोपी नाव चालक का कुछ पता नहीं चला।

यह भी देखें : बस्तर में मतदान के बीच… नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़…दो जवान घायल 

Back to top button
close