वायरल

VIDEO : मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा का शादी कार्ड वायरल… इस तारीख को होगी शादी…

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी इसी साल 12 दिसंबर को है। ईशा और उनके मंगेतर आनंद पीरामल मुंबई में ही ब्याह रचाएंगे। ऐसे में ईशा की शादी का डिजाइनर शादी कार्ड भी सामने आ गया है। इसी के साथ ईशा का शादीकार्ड सुर्खियों में आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं…आप भी देखिए शादी का कार्ड….


बता दें कि यह शादी भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों के अनुसार ही होगी। आखिर में बता दें कि इसी साल सितंबर में ईशा और आनंद की इटली के लेक कोमो में सगाई हुई थी। इस जश्न में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हुई थीं। ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं। सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

यह भी देखे: अटल का सपना पूरा किया रमन सिंह ने-योगी आदित्यनाथ…लोरमी में किया सभा को संबोधित… 

Back to top button
close