वायरल

चलती बस में ड्राइवर से झगड़ा कर रही थी महिला तभी हुआ ऐसा भयानक हादसा कि कोई भी जिंदा नहीं बच पाया…

चीन में एक महिला पैसेंजर चलती बस में ड्राइवर से झगडऩे लगी। तभी बस पुल से नदी में गिर गई। घटना में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, घटना दक्षिणी पश्चिमी चीन की है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि ड्राइवर और महिला में झगड़े की वजह से ही दुर्घटना हुई। यान्गजे नदी से कम से कम 13 शव निकाले गए हैं। घटना इतनी खतरनाक थी कि कोई भी जिंदा नहीं बचा।


बताया जाता है कि महिला को तब गुस्सा आ गया, जब वह अपने निर्धारित स्टॉप पर नहीं उतर सकी। घटना के वक्त बस 51 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. महिला से लड़ाई होने के बाद बस गलत लेन में आ गई और पुल से नीचे गिर गई।

यह भी देखें :  डॉक्टर ने ऐसा किया प्रदेश का इलाज, आम जनता में मची त्राही-त्राही- राज बब्बर 

Back to top button
close