रमन गवर्नमेंट में नहीं है गवर्नेंस

भूपेश का सोशल मीडिया पर वार जारी
रायपुर। भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की कार्यो पर लिखते हुए कहा है कि डॉ. रमन सिंह गवर्नमेंट में गवर्नेंस की बात करते हैं, लेकिन ऐसा दिखता नहीं। पीसीसी चीफ ने कहा है कि ओडीएफ गांव में शौचालय नहीं है, मृतक को एम्बुलेंस नहीं, किसानों को बोनस नहीं, आदिवासियों को अधिकार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, भ्रष्टाचारियों को सजा नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं। भूपेश ने मुख्यमंत्री और बीजेपी की राज्य स्तर की इकाई को टैग करते हुए कहा है कि डॉ. रमन सिंह के गवर्नमेंट में गवर्नेंस नहीं, इसलिए अबकी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं। भूपेश लगातार भाजपा और उनसे नेताओं को टारगेट कर रहे हैं। खासकर सीएम को। रोजाना वे एक-दो ट्वीट कर रही रहे हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में खास ध्यान की बात कही है। इसी को देखते हुए पीसीसी चीफ लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। आईटी सेल की प्रभारी दिव्या भी छत्तीसगढ़ का दौरा करके हाल ही में गई है।