वायरल

उफ ये मोहब्बत! दो दोस्तों का प्यार… जब चढ़ा परवान तो बदलवा लिए अंग और हमेशा के लिए रहने लगे संग

इस खबर को पढक़र आप भी कहने लगेंगे- उफ ये मोहब्बत! क्या दो दोस्तों के बीच ऐसा प्यार हो सकता है कि वो सेक्स चेंज करा कर शादी के बंधन बंध जाए और खुशी-खुशी अपनी गृहस्थी चलाने लगे। लेकिन ऐसा हुआ है…

मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल में अनिक व साग्निक नाम के दो दोस्त मॉडलिंग के क्षेत्र में दोनों साथ काम किया करते थे। एक साथ काम करते-करते दोनों लडक़े को एक-दूसरे से प्यार हो गया। प्यार इतना गहरा हो हुआ कि दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर सुखी दंपति की तरह जीवन बिताने के बारे में सोचना शुरू कर दिया, मगर दोनों के परिवारवालों के यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

परिवार के लोगों ने दोनों के रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया। वे इस मामले में उनकी एक नहीं सुनना चाहते थे। अनिक किसी भी हाल में अपने प्यार को नहीं छोडऩा था इसलिए वह लिंग बदल कर पुरुष से महिला बन गया और फिर साग्निक से शादी रचाई।



सिर्फ इतना ही नहीं लिंग परिवर्तन के बाद अनिक ने अपना नाम बदल कर एनी रख लिया। सोमवार को दोनों के घरवालों की सहमति से जलपाईगुड़ी के टाउन क्लब के मैरेज हॉल में रीति-रिवाज के साथ साग्निक और अनिक यानी एनी की शादी हुई।

उधर, इस शादी को लेकर जलपाईगुड़ी में हलचल मची हुई है। साग्निक के पिता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि दोनों की जिद के सामने परिवार को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने अपने पैसों से ही ऑपरेशन करवाया है। वर्तमान में साग्निक मयनागुड़ी व एनी दक्षिण दिनाजपुर के एक स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के तौर पर काम करते हैं।

यह भी देखें : मध्यप्रदेश के रहने वाले इस जैन मुनि ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा… 

Back to top button
close