छत्तीसगढ़

112 वाहन के ड्रायवर और दो पुलिस कर्मी शराब के नशे में थे धुत्त…बाइक को मारी ठोकर….तीनों निलंबित…

जांजगीर चांपा। एक्के नंबर सबो बर मतलब डायल 112 वाहन में सवार दो आरक्षक और 1 ड्राइवर शराब के नशे में चुर थे। नशे में वाहन ने एक बाइक को ठोकर मार दी और उससे विवाद करने लगे।

इसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों पर नशे की हालत में ड्यूटी करना और नशे की हालत में लोगों से हुज्जत करने का आारोप है। इन तीनों पर पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने कार्रवाई की है।



जानकारी के मुताबिक बीती रात 112 पुलिस वाहन में सवार आरक्षक और ड्राइवर शराब के नशे में एक बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त करने के बाद मोटरसाइकिल सवार से विवाद करने लगे।

जिसके बाद मामले की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने कार्रवाई करते, हुए आरक्षक नान्हू उरावं और मनोज कंवर के साथ ही डायल 112 के वाहन चालक का नाम खगेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी देखें : वाह रे समाज ! सिर्फ इस वजह से यहां की शादीशुदा महिलाएं साल में 5 दिन नहीं पहनती हैं कपड़े…

Back to top button
close