छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO:माल्या को देख इंग्लैड में लगा नारा…गली-गली में शोर है माल्या चोर है

रायपुर। मेरा पैसा दो, मेरा पैसा दो ,गली-गली में शोर माल्या चोर है इंग्लैंड में आज यही नारा लगाया गया। मैच देखने इंग्लैड पहुंचे माल्या को वहां की आम जनता ने घेर लिया और नारेबाजी की। लोग पैसे मांगने लगे और भगोड़े सहित माल्या को चोर कहकर नारे लगाने लगे।





WP-GROUP

इस बीच गुस्सा जाहिर करते हुए माल्या अपनी सुरक्षा कर्मियों के साथ अपने गाड़ी में बैठ गए फिर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था और नारेबाजी चल रही

यह भी देखें : 

लापता बच्ची की मिली लाश…रविवार को अपनी सहेलियों के साथ गई थी खेलने…एक्स्पर्ट व डॉग स्कार्ड की ली मदद्

Back to top button
close