Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस अध्यक्ष के काफिले में बड़ा हादसा — 6 गाड़ियां आपस में भिड़ीं, पूर्व विधायक समेत 4 लोग घायल!

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के काफिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक काफिले में शामिल 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में पूर्व विधायक समेत 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना की जानकारी के अaनुसार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अपने काफिले के साथ किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक गाड़ी ने ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और अफरा-तफरी मच गई।

कौन-कौन घायल?

हादसे में पूर्व विधायक समेत चार लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हालात को संभाला और ट्रैफिक को सामान्य कराया।

पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी वाहनों को हटाकर ट्रैफिक चालू करवाया गया और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

Back to top button
close