वायरल

भाई ने नहीं दी रिमोट, तो गुस्से में बहन ने उठा लिया ये जानलेवा कदम

नई दिल्ली। टीवी रिमोट को लेकर भाई-बहन के बीच छोटा-सा झगड़ा बहन की मौत का कारण बन गया। महज 12 साल की बहन को इतना गुस्सा आया कि अपने पैरंट्स के बेडरूम में खुद को बंद कर वह पंखे से लटक गई। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई ने लडक़ी को पंखे से उतारा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन दिनों के बाद लडक़ी ने दम तोड़ दिया।

मामला उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके का है। बुधवार को लडक़ी और उसके दोनों भाई घर पर अकेले थे। लडक़ी और 7 साल के भाई के बीच जब रिमोट को लेकर झगड़ा हुआ, उस वक्त 17 साल का बड़ा भाई अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था।

पैरंट्स बाहर गए हुए थे। शाम 5:55 पर लडक़ी ने अपने भाई से रिमोट मांगा क्योंकि उसका फेवरिट शो आने वाला था। इसपर दोनों झगडऩे लगे तो बड़े भाई ने आकर दोनों को डांटा और शांत रहने के लिए कहा।



जैसे ही 6 बजे, लडक़ी ने एक बार फिर रिमोट मांगा लेकिन उसने फिर रिमोट देने से इनकार कर दिया। इसपर नाराज होकर वह वहां से उठी, उसे एक थप्पड़ मारा और मां-बाप के कमरे में चली गई। छोटा भाई कमरे के बार दरवाजा पकडक़र खड़ा हो गया और बार-बार दरवाजा खोलने को कहता रहा। जब बहन की आवाज आना बंद हो गई तो वह दौड़ता हुआ बड़े भाई के पास गया। उसने दरवाजा खोला तो बहन को पंखे से लटका देखा और उसे तुरंत नीचे उतारा।

माता-पिता को कॉल कर जानकारी दी और फौरन बहन को लेकर वह अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने बताया कि लडक़ी की हालत नाजुक है और तीन दिनों के बाद उसने रविवार को दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अटॉप्सी के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी देखें : ऑटो वाले के एकाउंट में आ गए 3 अरब तो छूट गई कंपकंपी, अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो जाए तो गलती से ना करें ये काम… 

Back to top button
close