छत्तीसगढ़

मीजल्स-रूबेला में 35 लाख बच्चे बने हितग्राही, स्कूली बच्चों में टीका लगाने के लिए उत्साहित

रायपुर। मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत अपतक करीब 35 लाख बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं। अभियान 19 अक्टूबर तक राज्य के सभी शासकीय व निजी स्कूलों में अभियान के तहत चलाया जा रहा हैं।

9 माह से 15 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को टीकाकरण करने से निजल्स रूपेला बीमारी से बचाया जा सकता हैं। इस अभियान में 45 लाख बच्चों को टीकाकरण लगाया जाना शेष हैं। विगत दिनों वामन राव स्कूल हीरापुर रायपुर में सभी 940 बच्चों को मीजल्स-रूबेला टीका लगाकर सुरक्षित किया गया।



आयुक्त स्वास्थ्य आर. प्रसन्ना ने बताया देश के 17 राज्यों में करीब 8 करोड़ बच्चों को मीजल्स-रूबेला टीका लगाकर सुरक्षित किया जा चुका हैं। अब छत्तीसगढ़ में निर्धारित उम्र के बच्चों को मीजल्स-रूबेला से सुरक्षित किया जा रहा हैं।

यह भी देखें : BIG BREAKING: कांग्रेस की चौथी सूची जारी 

Back to top button
close