8 महीने की इस बच्ची का वजन इतना कि ब्लड सैंपल भी नहीं ले पा रहे डॉक्टर…

पंजाब की 8 महीने की बच्ची अपने ओवरवेट की वजह से कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही है। चाहत कुमार नाम की इस बच्ची का वजन 17 किलोग्राम है। इतनी कम उम्र में 17 किलो वजन देखकर डॉक्टर भी परेशान हैं।
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक बच्ची की खान-पान की आदतें भी सामान्य नहीं है। वह अपनी उम्र के मुकाबले बहुत ज्यादा खाती है। चाहत की स्किन इतनी ज्यादा मोटी है कि डॉक्टर सीरीज के जरिए ब्लड सैंपल भी नहीं ले सके। इस वजह से डॉक्टरों को यह भी नहीं पता चल पाया कि वह किस समस्या से जूझ रही है।
चाहत की मां ने बताया कि वह अपना पहला बच्चा खो चुकी हैं और मोटापे की वजह से अपने दूसरे बच्चे को नहीं खोना चाहती हैं। अपनी बेटी की सेहत के लिए मां-पिता दोनों बेहद चिंतित हैं। बच्ची की मां ने कहा, वह एक सामान्य बच्चे की तरह नहीं खाती है। वह हर वक्त खाती रहती है। अगर हम उसे थोड़ी देर कुछ खाने के लिए नहीं देते हैं तो वह रोना शुरू कर देती है।
यह भी देखें : रायपुर के इस होटल के एकाउंटेट ने की 60 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज